जागरण टुडे, कासगंज।
जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, योजनाओं और संकेतकों की अद्यतन स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना, आभा आईडी, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, एनसीडी (डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ओरल कैंसर) तथा आशाओं द्वारा भरे गए सी-बैक फॉर्म की प्रगति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम एवं बीसीपीएम को सप्ताह में दो बार आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का भ्रमण करने और प्रत्येक गांव में सभी स्वास्थ्य संकेतकों हेतु कैंप लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने डॉ. सरताज अली, जिला कार्यक्रम समन्वयक (आयुष्मान भारत), को निर्देशित किया कि वे दो दिवस के भीतर अग्रिम टूर प्लान प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने जनपद में 100% गोल्डन कार्ड बनवाने पर विशेष बल दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल ने बैठक में निर्देश दिए कि अपंजीकृत चिकित्सालयों व प्रसव केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अखंड प्रताप सिंह को टीकाकरण की कम प्रगति को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्वास्थ्य कार्यों में रुचि न लेने पर जनपद की कुल 11 आशाओं को नोटिस देने के आदेश हुए — जिनमें विकासखंड गंजडुंडवारा की पुष्पा, पान देवी, रवीना, राजरानी, अखिलेश देवी, प्रियंका, सोरों ब्लॉक की मीरा देवी, शकुंतला, बेबी, तथा कासगंज ब्लॉक की कुवर श्री, शकुंतला व ममता शामिल हैं।
डीएम ने कहा कि सभी चिकित्सालयों में मरीजों की देखभाल से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं — जैसे बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पानी, शौचालय, व्हीलचेयर एवं चिकित्सीय उपकरण आदि — सुचारू रूप से संचालित रहें।
बैठक में नोडल अधिकारी डॉ. उत्कर्ष यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीपीओ (महिला एवं बाल विकास विभाग), जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार, डीसीपीएम कुंवर पाल सिंह, डाटा प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।