बदायूं जिले के थाना मूसाझाग क्षेत्र के मैरी गांव में मंगल वार सुबह करीब 6 बजे खेत पर गेहूं की बुवाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर काम कर रहे किसान प्रताप (30 वर्ष) पुत्र रामभरोसे की पैर फिसलने से रोटावेटर में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
प्रताप तीन भाइयों में सबसे छोटा था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे के बाद मृतक की पत्नी काजल का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में दो छोटी बेटियां और छह महीने का एक बेटा है। अचानक हुए इस हादसे ने मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया।
परिजनों ने बताया कि गेहूं की बुवाई के लिए मूसाझाग क्षेत्र के सिमरिया निवासी मुन्ना लाल का ट्रैक्टर खेत में काम कर रहा था, जिसे ड्राइवर खेमपाल चला रहा था। प्रताप बुवाई के दौरान ट्रैक्टर के पीछे चल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर में जा गिरा। दर्दनाक दृश्य देख मौके पर मौजूद लोग सहम गए। घटना के बाद ड्राइवर खेमपाल ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मूसाझाग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
यह हादसा एक बार फिर कृषि कार्य के दौरान सुरक्षा के प्रति लापरवाही पर सवाल खड़े करता है।