बदायूं जिले की थाना हजरतपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 200 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज के. के. तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना हजरतपुर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए निरंतर अभियान चला रही है। इसी क्रम में, थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम जरतौली निवासी मक्कू पुत्र मुन्सी को गिरफ्तार किया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष हजरतपुर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशे के जहर से मुक्त करना है।
पुलिस ने यह भी अपील की है कि आम जनता ऐसे अवैध कारोबारियों की सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें, ताकि समाज में फैल रहे नशे के इस जाल को पूरी तरह खत्म किया जा सके।