जनपद बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां लटकती हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम छा गया।
जानकारी के अनुसार, विकासखंड कादरचौक के सिसइया गांव निवासी 40 वर्षीय ओमकार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामलाल ई-रिक्शा चलाने का कार्य करते थे। रोज की तरह मंगलवार सुबह वह ई-रिक्शा लेकर घर से निकले थे। दोपहर के समय वे थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरचौक गांव पहुंचे, जहां महाराम सिंह की दुकान के सामने खाद के कट्टे लादने के लिए अपने ई-रिक्शा पर चढ़े।
इसी दौरान सड़क के ऊपर से नीचे लटक रही हाईटेंशन लाइन उनकी छतरी और शरीर से टकरा गई। करंट लगते ही ओमकार सिंह ई-रिक्शा पर ही गिर पड़े और मौके पर तड़पने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और किसी तरह बिजली विभाग को सूचना दी। तुरंत करंट की सप्लाई बंद कराई गई और ग्रामीणों ने गंभीर हालत में ओमकार सिंह को जिला अस्पताल बदायूं पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद शाम करीब 5 बजे ओमकार सिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कादरचौक पुलिस भी अस्पताल पहुंची। अस्पताल कर्मचारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है।
ओमकार सिंह की मौत की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, जिससे परिवार अब आर्थिक संकट में आ गया है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया। उनका कहना है कि कई बार अधिकारियों को गांव में नीचे लटक रही तारों की शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।