जागरण टुडे, कासगंज।
अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर में 15 वर्षीय किशोरी आरती का सुसाइड कांड़ मामला अब गंभीर विषय बन गया है। मृतका की मां ने पड़ोसी युवक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं, राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने मंगलवार की शाम मृतका के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और पुलिस को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार, मृतका आरती पुत्री भूरे सिंह कक्षा 7 की छात्रा थी और नगला गुलरिया स्थित एक स्कूल में पढ़ती थी। पिता भूरे सिंह दिल्ली में मजदूरी करते हैं, जबकि घर पर मां रामा देवी और अन्य परिजन रहते हैं।
मृतका की मां रामा देवी ने बताया कि पड़ोसी युवक सुभाष पुत्र श्रीनिवास आए दिन आरती को स्कूल आते-जाते समय परेशान करता था। कई बार उसने रास्ते में रोककर अपमानजनक बातें कहीं। आरती ने यह बात अपनी मां को बताई थी, लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से रामा देवी ने किसी से शिकायत नहीं की।
बीते शनिवार की शाम करीब पांच बजे आरती ने घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मां कमरे में पहुंचीं तो बेटी को फंदे पर लटकता देख चीख पड़ीं। शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर अमांपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
इस पर राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ मंगलवार की शाम शेरपुर गांव पहुंचीं। उन्होंने मृतका के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को आरोपी सुभाष के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “पीड़िता को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है, किसी भी कीमत पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”