शेयर मार्केट में ठगी के एक मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में बरेली पुलिस ने आरोपी सौरभ राठौर को गिरफ्तार कर लिया। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला चक महमूदपुर नवादा निवासी अर्जुन मौर्य ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल पर वीडियो बनाकर आरोपित सौरभ राठौर पुत्र रामबाबू राठौर उर्फ बब्बू निवासी जोगीनवादा थाना बारादरी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
मृतक के पिता श्याम सुंदर की तहरीर पर थाना बारादरी में मुख्य आरोपी सौरभ राठौर समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जांच चौकी प्रभारी कांकरटोला जावेद अख्तर को दीगई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी सौरभ राठौर पिछले एक वर्ष से लोगों से पैसे लेकर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का काम करता था। इसी सिलसिले में उसने अर्जुन मौर्य से करीब 6 लाख 50 हजार रुपये लिए थे। यह रकम अर्जुन मौर्य ने अपने बैंक खाते से निकाली, पत्नी के गहने बेचकर और मोहल्ले की एक महिला से उधार लेकर दी थी।
बारादरी पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को जोगीनवादा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, चौकी प्रभारी जावेद अख्तर, हेड कांस्टेबल आदर्श अली आदि शामिल रहे।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी सौरभ राठौर ने स्वीकार किया कि उसने अर्जुन मौर्य के पैसे शेयर बाजार में लगाए थे। जब अर्जुन अपने रुपये लौटाने को कहता तो वह बहाने बनाकर टाल देता था। लगातार दबाव बढ़ने पर उसने अर्जुन को धमकाना शुरू कर दिया। आर्थिक तनाव और अपमान से दुखी होकर अर्जुन ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।