जागरण टुडे, कासगंज।
नगर पालिका परिषद कासगंज की राजनीति में एक नया विवाद सामने आया है। वार्ड नंबर 19 के सभासद अवधिवक्ता गौरी यादव ने पालिका चेयरमैन मीना माहेश्वरी के पुत्र शिवेन्द्र माहेश्वरी पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
सभासद गौरी यादव ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और मोबाइल फोन पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें शिवेन्द्र माहेश्वरी की ओर से उन्हें “देख लेने” और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस वायरल ऑडियो और फेसबुक पर आए कमेंट के बाद सभासद और उनके परिवार में भय का माहौल है।
सभासद का कहना है कि वे क्षेत्र में पारदर्शिता और जनसमस्याओं को उठाने का काम करते हैं, इसी कारण उन्हें राजनीतिक दबाव और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को शिकायती पत्र देकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सभासद ने पत्र में लिखा है कि यदि समय रहते पुलिस प्रशासन ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। उन्होंने पुलिस से ऑडियो की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उधर, मामले को लेकर नगर में राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा और सम्मान मिलना चाहिए, ताकि वे जनता की सेवा बिना भय के कर सकें।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायती पत्र मिलने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। वायरल ऑडियो और कॉल रिकॉर्डिंग की सत्यता की जांच साइबर टीम को सौंपी जा सकती है।
ये कहना है चैयरमेन का
उधर चैयरमेन मीना माहेश्वरी ने बताया कि जो भी आरोप मेरे बेटे पर लगाये जा रहे हैं, वह बेबुनियाद है। मामले की जांच होनी चाहिए, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।