जागरण टुडे,कासगंज।
जनपद कासगंज की गंजडुंडवारा पुलिस ने चाकू से हत्या करने वाले फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।
थाना गंजडुंडवारा पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 374/2025, धारा 103(1)/115(2)/352/3(5) बीएनएस एवं 4/25 आयुध अधिनियम से संबंधित अभियुक्त अनस पुत्र बली मोहम्मद निवासी ग्राम शादीपुर थाना गंगीरी, जनपद अलीगढ़ (वर्तमान में किराए के मकान पर कदीर पुत्र बुंदू खां के मकान, मोहल्ला पश्चिम थोक गणेशपुर, थाना गंजडुंडवारा, जनपद कासगंज में रह रहा था) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसके आधार पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
इस कार्रवाई से पुलिस को हत्या के इस मामले में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को commendation (प्रशंसा) देने की घोषणा की है।