जनपद बदायूं के कादरचौक क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई पिकअप गाड़ी की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव तासी निवासी 23 वर्षीय अतुल पुत्र राजेंद्र अपने 14 वर्षीय भाई पंकज के साथ बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कादरचौक कस्बे से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों कादरगंज रोड पर कादरचौक गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल दोनों को कादरचौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पंकज की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में शोक की लहर फैल गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कादरगंज रोड पर तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और नियमित गश्त की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।