बदायूँ जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को तहसील सदर क्षेत्र के विभिन्न गाँव का दौरा कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम अवनीश राय ने ग्राम गुराई, बदरपुर और नौशेरा का भ्रमण कर एसआईआर कार्यों की वास्तविक प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं बीएलओ से मौके पर ही जानकारी प्राप्त की और पुनरीक्षण कार्य से जुड़े अभिलेखों की जांच की।
दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी संवाद स्थापित किया। उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से वंचित न रह जाए और अपात्र नामों को नियमानुसार हटाया जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लें और टीम भावना के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर संबंधित तहसीलदार, बीएलओ, ग्राम सचिव, लेखपाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में पारदर्शिता ही लोकतंत्र की सच्ची ताकत है, और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल होना आवश्यक है।