शादी से एक दिन पहले लड़के वालों ने दहेज में 10 तोला सोना और बुलेट मोटर साइकिल की मांग कर दी। लड़की वाले मांग पूरी नहीं कर पाए तो दूल्हा बारात लेकर नहीं आया, जबकि दुल्हन और उसके परिवार वाले बारात का इंतजार करते रहे। लड़की के परिजनों की तहरीर पर किला पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
किला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी जखीरा मोहल्ले के रहने वाले एक युवक से तय की थी। शादी से पहले की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं। 11 नवंबर को बारात आना तय थी। उन्होंने बारात स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। बरात से एक दिन पहले 10 नवंबर को लड़के पक्ष के कुछ लोग उनके घर पर आए और कहने लगे कि अब शादी नहीं करेंगे। इस पर लड़की वालों ने कहा कि शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इससे तो काफी बदनामी होगी।
आरोप है कि इस पर लड़के वालों ने 10 तोला सोना और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की। मौके पर मौजूद कुछ रिश्तेदारों ने जैसे-तैसे सुलह करा दी। 11 नवंबर को लड़की पक्ष के लोग देर रात तक बारात के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए। परेशान होकर लड़की पक्ष की तरफ से किला थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। किला इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी गई है।