मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने बुधवार को बरेली स्थित वेदांता हॉस्पिटल में अपनी एक्सक्लूसिव रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस ओपीडी का शुभारंभ वरिष्ठ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनीष भूषण पांडे ने किया। यह विशेष ओपीडी अब हर महीने के दूसरे बुधवार को वेदांता हॉस्पिटल में नियमित रूप से आयोजित की जाएगी।
शुभारंभ अवसर पर डॉ. मनीष भूषण पांडे ने बताया कि बदलती जीवनशैली और अस्वास्थ्यकर खानपान के कारण कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में समय पर जांच, सटीक उपचार योजना और विशेषज्ञ परामर्श मरीजों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि रेडिएशन थेरेपी कैंसर के इलाज का अहम हिस्सा है, जो रोगग्रस्त कोशिकाओं को नष्ट करने और स्वस्थ कोशिकाओं को सुरक्षित रखने में मदद करती है।
डॉ. पांडे ने बताया कि इस समर्पित ओपीडी सुविधा का उद्देश्य मरीजों को सुविधाजनक, व्यक्तिगत और परिणामोन्मुख उपचार मुहैया कराना है। इस पहल से बरेली और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अब दिल्ली-एनसीआर जैसी उन्नत चिकित्सा सेवाओं का लाभ अपने शहर में ही प्राप्त होगा। इससे मरीजों को लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं होगी और उपचार प्रक्रिया अधिक सुलभ हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली की यह पहल कैंसर उपचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल चिकित्सा सुविधाओं को स्थानीय स्तर पर मजबूत करेगी बल्कि मरीजों में समय पर इलाज के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।
कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों और स्टाफ ने भी भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में इस ओपीडी के दायरे को और विस्तृत किया जाएगा ताकि कैंसर मरीजों को व्यापक परामर्श और अत्याधुनिक उपचार एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जा सके।