जनपद बरेली के धौंरा टांडा कस्बे में सड़क पर फैले अतिक्रमण और झोलाछाप की मनमानी के खिलाफ बृहस्पतिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने एसआईआर की समीक्षा बैठक करने पहुंचे एसडीएम सदर प्रमोद कुमार से मौखिक और लिखित दोनों तरह से शिकायत की। एसडीएम सदर ने सीएमओ को झोलाछाप और भोजीपुरा थाना प्रभारी को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
एसआईआर की समीक्षा बैठक करने पहुंचे एसडीएम से धौंरा टांडा वासियों ने की शिकायत
बृहस्पतिवार को एसडीएम सदर नगर पंचायत धौंराटांडा में एसआईआर की समीक्षा बैठक करने पहुंचे। इसी दौरान नगर वासियों ने उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा। लोगों ने बताया कि कस्बे में तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर ठेले, तंबू और छप्पर लगाकर सड़क का एक बड़ा हिस्सा कब्जा लिया है। इससे आम लोगों को आने जो में भारी दिक्कत होती है, और यातायात में लगातार बाधा उत्पन्न होती है।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद किसी ने अपने ठेले या अस्थायी अतिक्रमण नहीं हटाया। इससे न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। शिकायतकर्ताओं में मोहम्मद अब्दुल जलील, अतीक अहमद, जुबेर अहमद, इफ्तिखार अहमद, बाबू, बंटी, रेहान, इंतजार अहमद, मुनीर, यासीन आदि लोग शामिल रहे। लोगों ने एसडीएम से सख्त कार्रवाई की मांग की, जिससे सड़कें अतिक्रमणमुक्त की जा सकें।
समीक्षा बैठक के दौरान वहीं के दिनेश कुमार ने क्षेत्र में सक्रिय झोलाछाप के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि कुछ झोलाछाप मरीजों को गलत दवाएं और इंजेक्शन लगाकर गंभीर स्थिति में पहुंचा देते हैं। ऐसे झोलाछाप के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
एसडीएम ने सीएमओ और भोजीपुरा पुलिस को दिए कार्रवाई करने के निर्देश
एसडीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत को निर्देश दिए कि दो दिन के भीतर सड़कों से अतिक्रमण हटा दिया जाए। दुकानदार स्वयं अपने ठेले और ढांचे नहीं हटाएं, तो उनका सामान जब्त कर जुर्माना लगाया जाएगा। झोलाछाप के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट तलब कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किए हैं।