बदायूँ थाना उसहैत पुलिस ने ग्राम चेतराम नगला (टिकाई खाम) में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस प्रकरण में शेष वांछित अभियुक्त शुभम पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम देवकली पुख्ता, थाना उसहैत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना 07 नवंबर 2025 की है, जब ग्राम चेतराम नगला निवासी राजवीर पुत्र बुधपाल के पुत्र ज्ञान सिंह को अभियुक्तगण ने षड्यंत्र के तहत खेत पर बुलाया था। बताया गया कि अभियुक्तों ने ट्रैक्टर व रोटावेटर से गेहूँ की बुवाई के बहाने ज्ञान सिंह को खेत पर बुलाया और मौके पर पहुंचते ही ट्रैक्टर से नीचे उतारकर रोटावेटर के नीचे डालकर उसकी हत्या कर दी। इस घिनौनी वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
घटना के बाद थाना उसहैत में मुकदमा संख्या 230/2025 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस के तहत अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र ओमकार निवासी ग्राम चेतराम नगला सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मुख्य अभियुक्तों में से एक को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि वांछित अभियुक्त शुभम फरार चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेंद्र द्विवेदी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने 13 नवंबर 2025 को ककराला चौराहे के पास से शुभम को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
उसहैत पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सख्त कार्यशैली की चर्चा है, वहीं पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है। पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना भी मिली है।