उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मथुरा कांग्रेस ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में कांग्रेसजन विकास बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एकत्र हुए और कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से आतंकी हमलों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि लाल किले के पास हुआ कार धमाका बेहद दुखद और चिंताजनक है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि लगातार हो रहे धमाकों और आतंकी घटनाओं का समाधान केवल मजबूत और प्रभावी कार्रवाई से ही संभव है, न कि खोखले बयानों से। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में देश और पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने कहा कि कार धमाके में बेगुनाह लोगों को निशाना बनाना मानवता पर सीधा हमला है और ऐसा कृत्य किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों और समाज को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। उपस्थित लोगों में मनोज गौड़, शाहिद कुरेशी, जिलानी कादरी, उमाशंकर शर्मा, रूपा लवानिया, राखी चौहान, हाशिम हुमेर, निशु यादव, रूपेश धनगर, रवि वाल्मीकि, योगेश यादव, कसान रिजवी, संदीप चौधरी, रवि शर्मा, बलवीर सिंह, विवेक कुमार, अंकित कुमार, अनिल खरे, सुरेश शर्मा, कुलदीप चौहान, पार्षद पुनीत बघेल, दिलशाद खान, राहुल चतुर्वेदी, राजेश कुमार, करण निषाद, अशोक निषाद, हरिशंकर शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, मुस्लिम कुरैशी, अजीम शाह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग दोहराई।