जागरण टुडे, कासगंज।
सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर बीबी में किराना व्यापारी के साथ हुई बड़ी लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर की देर शाम किराना स्टोर के थोक व्यापारी जितेंद्र अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
पीड़ित जितेंद्र निवासी चंदनपुर थाना सोरों ने बताया कि बदमाश पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही वह सुनसान मोड़ पर पहुँचे, तीनों ने उन्हें स्कूटी से नीचे उतार लिया और तमंचा सटाकर धमकाया। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके सिर पर तमंचे की बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश उनके पास रखे थैले को छीन ले गए, जिसमें लगभग तीन लाख रुपये की नकदी, दुकान की पांच चाबियाँ और अन्य जरूरी सामान था।
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भोगपुर माता मंदिर मार्ग की ओर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान बदमाशों की गतिविधियां भोगपुर वाली माता मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दीं। हालांकि उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, जिसके कारण पहचान करना कठिन हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी से पूछताछ कर घटना स्थल का मुआयना किया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर बदमाशों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों की गतिविधियों और भागने के मार्ग की जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है। स्थानीय लोगों ने भी रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और इस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है, वहीं पुलिस का कहना है कि लुटेरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।