जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव पहलादपुर में शुक्रवार की शाम चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रोंग साइड से आ रही तेज रफ्तार पिकअप और शिफ्ट कार के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार शिफ्ट कार बदायूं जिले के सहसवान से कासगंज के त्रिवेणी मारवाल में टाइल खरीदने के लिए आ रही थी। कार में चालक और उसका भाई सवार थे। जैसे ही वाहन पहलादपुर के पास पहुंचा, तभी सामने से गलत दिशा में तेज गति से आ रही पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप चालक की तेज रफ्तार और रोंग साइड ड्राइविंग इस दुर्घटना का मुख्य कारण बनी।
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। दूसरी ओर, गंभीर रूप से घायल हुए दोनों भाइयों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने वाहन से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि दूसरे का उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सोरों पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया। हादसे के कारण कुछ देर तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।
पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।