जनपद बरेली के मीरगंज तहसील कस्बा में संचालित ठाकुर दीन दयाल रोहिता सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को आयोजित सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम मे मातृशक्ति का अदभुत संगम देखने को मिला, जहां महिला सशक्तिकरण, संस्कार, संयुक्त परिवार व्यवस्था और सामाजिक दायित्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित विचार यथार्थ रूप से प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम मेंं बड़ी संख्या में मौजूद मातृशक्ति, समाजसेवियों और शिक्षकों ने आयोजन को विशिष्ट बना दिया।
ठाकुर दीन दयाल रोहिला सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मीरगंज (बरेली) में शुक्रवार को आयोजित सप्तशक्ति संगम की मुख्य अतिथि एवं व्रहम्मा देवी वालिका इंटर कॉलेज मीरगंज की प्रधानाचार्या प्रियंका ने संयुक्त परिवार व्यवस्था को भारतीय समाज की मजबूती का स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार न केवल बच्चों को संस्कारित बनाता है, बल्कि जीवन में सहयोग, सदभाव और अनुशासन का आधार तैयार करता है।
कार्यक्रम की वक्ता एवं भाजपा नेता रोली सिंह ने परिवार मूल्योंं और सामाजिक दायित्वां को जीवन की वास्तविक पूंजी बताया। उन्होंने कहा कि परिवार संस्कारों की नींव जितनी मजबूत होगी, समाज उतना ही सशक्त और संवेदनशील बनेगा।
विद्यालय की शिक्षिका कुमारी संदली गंगवार ने पर्याबरण संरक्षण पर आत्यंत प्रभावी विमर्श प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रकृति के प्रति सजग होने, संसाधनों के संरक्षण और पर्याबरण संतुलन बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गेश सक्सेना ने महिलाआेंं की समाज में बढ़ती भूमिका, उनके अधिकारों, जिम्मेदारियों और सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज की महिला हर क्षेत्र में अग्रणी बनकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इसके अतिरिक्त कुसुम गोस्वामी, सोमवती, वीना शर्मा, रूचि पाराशरी, को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिशु वाटिका प्रमुख रजनी ने सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्य वागीश चंद्र सभी अतिथियों और मातृशक्ति के प्रति अभार व्यक्त किया।