बदायूँ जनपद के थाना मूसाझाग क्षेत्र के के एक गांव निवासी एक युवक ने अपनी 17 वर्षीय बहन के संदिग्ध रूप से लापता होने की जानकारी पुलिस को देते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाया है।
परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घटना 13 नवंबर 2025 की है। युवक रोज़ की तरह सुबह मजदूरी करने गाँव के खेतों पर चला गया था, जबकि उसकी माँ घास काटने के लिए खेत में चली गई थी। घर पर केवल उसकी नाबालिग बहन अकेली थी। दोपहर लगभग 12:45 बजे युवक की बहन ने अपने भाई के फोन पर कॉल किया, लेकिन काम की वजह से वह कॉल रिसीव नहीं कर पाया। कुछ समय बाद युवक ने वापस फोन मिलाया, किंतु उसकी बहन ने फोन नहीं उठाया।
शाम को जब वह घर लौटा तो उसकी बहन घर से गायब थी। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों के अनुसार किशोरी अपने मोबाइल नंबर से किसी अज्ञात नंबर पर अक्सर बात करती थी। परिवार का कहना है कि संभवतः किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का प्रयास किया है।
इसके अलावा, घर में रखे कुछ आभूषण—जैसे झुमकी, बेसर आदि—भी गायब मिले हैं, जिसके चलते परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोरी को योजनाबद्ध तरीके से भगा ले जाया गया है।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की गंभीरता से जाँच करने, मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल की जांच कराने और किशोरी को सुरक्षित बरामद करने की मांग की है। पुलिस द्वारा तहरीर लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।