जागरण टुडे, कासगंज।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर कासगंज में खुशी का माहौल देखने को मिला। जीत की उमंग को लेकर सशक्त माहेश्वरी महिला संगठन ने राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ के नेतृत्व में उत्सव मनाया। संगठन की महिलाओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयाँ बांटकर जीत का जश्न मनाया।
कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम विकास और सुशासन की जीत हैं, साथ ही महिलाओं की बढ़ती राजनीतिक भागीदारी का संदेश देते हैं। रेनू गौड़ ने कहा कि बिहार की जनता ने लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास दिखाते हुए विकास के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि यह जीत महिलाओं, युवाओं और समाज के प्रत्येक वर्ग की अपेक्षाओं को मजबूत करती है।
जश्न के दौरान महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर खुशी का इज़हार किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्साह साझा किया। मौके पर महिलाओं ने कहा कि यह जीत पूरे देश में सकारात्मक संदेश देती है और आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा तथा शिक्षा जैसे विषयों पर और ठोस कार्य होने की उम्मीद पैदा करती है।
इस अवसर पर लता गुप्ता, प्रतिभा रैदड़, पारुल लाहोटी, ऋचा दरक, सुनीता तोषनीवाल, मीना रैदड़, लता मालू, राधा माहेश्वरी, मनोरमा माहेश्वरी, सुजाता, नीलम मूंदड़ा, दीप्ती माहेश्वरी, अंजलि पल्तानी, अनीता भडसारी, दीपिका गुप्ता, ज्योति माहेश्वरी, शालिनी माहेश्वरी, सुधा जाजू, राजेश जाखेटिया, पूनम माहेश्वरी, बबिता दरक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और समाज हित में मिलकर कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया। महिलाओं ने कहा कि इस जीत से देश में विकास और जनकल्याण की गति और तेज होगी तथा समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
---