बदायूं के गुलड़िया स्थित दरियाव सिंह राठौर मेमोरियल महाविद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर भव्य और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे परिसर में बाल दिवस की उमंग और उत्सव का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक रोहित कुमार सिंह एवं प्रबंध निदेशिका मनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, लोक एवं आधुनिक नृत्यों के साथ-साथ प्रभावशाली लघु नाटकों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने चाचा नेहरू के बाल प्रेम और उनके विचारों को दर्शाते हुए मंच से संदेश भी दिए। कार्यक्रम में चाचा नेहरू का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने चाचा नेहरू के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को उनके व्यक्तित्व से सीख लेने, अनुशासन का पालन करने और जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी प्रतिभा को सही दिशा देना हम सबका कर्तव्य है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक अवनीश कुमार, प्रियम लता, पवन कुमार सहित अन्य सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। आयोजन समिति और शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम अनुशासित एवं प्रभावशाली रहा।
अंत में मंच पर प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्रशासन ने बच्चों को निरंतर प्रगति करने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।