बाल दिवस के उपलक्ष्य में मथुरा के रतनलाल फूल कटोरी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 14 नवंबर 2025 को हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित किया गया, जहां बच्चों द्वारा कलात्मक और कौशल आधारित अनेक प्रकार की स्टॉल्स भी लगाई गईं। इनमें व्यंजन, पोशाक डिज़ाइन, रेज़िन आर्ट सहित अनेक अभिनव कार्य शामिल थे। ये सभी कौशल विद्यालय द्वारा स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को सिखाए जाते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
बाल दिवस के इस अवसर पर विद्यालय की सभी विंग्स सीनियर, जूनियर और प्राइमरी में मनोरंजक एवं कौशल आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सीनियर विंग में नवमी कक्षा में जंपिंग और फ्रॉग रेस, कक्षा दस में सर्किल विद कॉइन, कक्षा ग्यारहवीं में म्यूजिकल चेयर तथा बारहवीं कक्षा में पासिंग द पार्सल प्रतियोगिता आयोजित हुईं। जूनियर विंग में कक्षा छह के विद्यार्थियों ने नींबू चम्मच दौड़ में भाग लिया, जबकि कक्षा सात में जोड़े में गुब्बारे के साथ नृत्य प्रतियोगिता कराई गई। कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए साड़ी पहनने की प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
प्राइमरी विंग में भी उत्साह देखते ही बन रहा था। प्ले एवं नर्सरी के बच्चों ने बॉल बैलेंस प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाया। एलकेजी में म्यूजिकल चेयर, यूकेजी में पासिंग द बॉल, कक्षा एक में इन–आउट–इन, कक्षा दो में टेक वॉटर बॉटल, कक्षा तीन में बैलेंस द स्टिक, कक्षा चार में लेमन रेस और कक्षा पांच में बैलेंस विद बुक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्टॉल प्रतियोगिता के परिणाम में कक्षा सात की खुशी और वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा की समृद्धि और दृष्टि द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि तृतीय स्थान कक्षा आठ की पूर्वी और कक्षा छह की आराध्या ने हासिल किया।
क्रियाकलाप प्रतियोगिताओं की प्रमुख बबीता जी, अंजलि जी और सोनिका जी रहीं तथा कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था का संचालन श्वेता खंडेलवाल जी ने किया। अंत में प्रधानाचार्या जी ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे एक फूल अपनी सुगंध से वातावरण को महकाता है, उसी प्रकार विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा से हर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन करते रहें।