Friday, January 30, 2026

Bareilly News: एसएसपी ने नौ थाना प्रभारी, कई इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और दरोगा किए इधर-उधर

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: November 15, 2025

Bareilly News: एसएसपी ने नौ थाना प्रभारी, कई इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और दरोगा किए इधर-उधर

जागरण टुडे, बरेली

जिले में कानून-व्यवस्था और अधिक सुधारने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को नौ थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और दरोगा समेत 119 पुलिस कर्मियों को इधर-उधर कर दिया।

एसएसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रेमनगर थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम को कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। कोतवाली प्रभारी रहे अमित कुमार पांडेय को भोजीपुरा, प्रवीण कुमार सोलंकी को भोजीपुरा से हाफिजगंज, पवन कुमार को हाफिजगंज से बहेड़ी, संजय तोमर को बहेड़ी से मीरगंज और मीरगंज थानाध्यक्ष रहे प्रयागराज सिंह को प्रेमनगर थाना प्रभारी बनाया गया है। प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को एएचटी से थाना सीबीगंज, सुरेंद्र पाल सिंह को सीबीगंज से क्राइम ब्रांच (इन्वेस्टिगेशन विंग) और कोतवाली एसएसआई संतोष कुमार सिंह को एएचटी प्रभारी पद पर भेजा गया है।

इसी तरह बारादरी थाने में क्राइम इंस्पेक्टर रहे अरविंद सिंह को इसी पद पर आंवला भेजा गया है। सिरौली से भारत सिंह को कैंट थाने में क्राइम इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन से सुरेंद्र कुमार को किला थाने में क्राइम इंस्पेक्टर, तारिक खान को बारादरी में क्राइम इंस्पेक्टर और राजेश कुमार को शाही थाने में क्राइम इंस्पेक्टर, रणजीत सिंह को इज्जतनगर, आदेश कुमार को कोतवाली, लव सिरोही को बिथरी चैनपुर, अजय सिंह को थाना शीशगढ़, रविंद्र नैन को बहेड़ी थाने में क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया। विपिन कुमार को बिथरी चैनपुर से क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग भेजा गया।

महिला प्रकोष्ठ, डीसीआरवी और फील्ड यूनिट को प्रभारी बदले

पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर लोकेंद्र पाल सिंह को प्रभारी डीसीआरवी मॉनिटरिंग सेल, इंस्पेक्टर राजीव कुमार को प्रभारी फील्ड यूनिट प्रभारी और दूसरे राजीव कुमार को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है। महिला इंस्पेक्टर निधि चौधरी को प्रभारी एसजेपीयू प्रभारी और इंस्पेक्टर पूनम राठी को एंटी रोमियो सेल का जिम्मा सौंपा गया है। एमजेपीयू प्रभारी नरेश कश्यप को सम्मन सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

कई चौकी इंचार्ज इधर-उधर किए गए

 पुलिस लाइन से एसआई उत्तम कुमार, विनोद कुमार, और राजकुमार शर्मा को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग में तैनात किया गया है। शाही थाने से एसआई धर्मेंद्र कुमार को कोतवाली, पुलिस लाइन से मनोज कुमार को थाना बारादरी, राजीव कुमार को थाना बिशारतगंज, अर्जुन सिंह को थाना सिरौली, श्रीपाल सिंह को थाना सिरौली भेजा गया है। प्रभारी फील्ड यूनिट रामरतन सिंह को चौकी प्रभारी चुडैली धाम थाना बहेड़ी, पुलिस लाइन से असगर अली जैदी को थाना बिशारतगंज, पुलिस लाइन से बेगराज सिंह को थाना सीबीगंज, पुलिस लाइन से संजीव कुमार को थाना शाही, चौकी प्रभारी बड़ागांव थाना सिरौली से आकाश कुमार को थाना हाफिजगंज, पुलिस लाइन से अवधेश कुमार को चौकी प्रभारी बड़ा गांव थाना सिरौली, चौकी प्रभारी किला मनोज कुमार को थाना भोजीपुरा, पुलिस लाइन से वीर सिंह को चौकी प्रभारी गैनी थाना अलीगंज, चौकी प्रभारी गैनी प्रणव श्रोत्रिय को चौकी इंचार्ज किला बनाया गया है।

 पुलिस लाइन से एसआई दुरेश चंद्र को थाना सुभाषनगर, मलखान सिंह को थाना किला, जयप्रकाश को थाना सीबीगंज, जवाहर सिंह को थाना प्रेमनगर, चौकी प्रभारी डेलापीर दीपक वर्मा को थाना अलीगंज, चौकी प्रभारी दुनका थाना शाही सुधीर कुमार को चौकी प्रभारी डेलापीर, जोगीनवादा चौकी प्रभारी मुनेंद्र पाल को चौकी प्रभारी दुनका, पुलिस लाइन से अमित कुमार को चौकी प्रभारी जोगीनवादा, असगर हुसैन को थाना सुभाषनगर, सुरेश चंद्र को थाना फरीदपुर, विनोद कुमार शर्मा को थाना फतेहगंज पश्चिमी, चौकी प्रभारी बैरियर वन, ब्रह्मपाल सिंह को थाना भमोरा, नरेश कुमार को चौकी प्रभारी बैरियर वन, चौकी प्रभारी बैरियर टू मोहित कुमार को थाना नवाबगंज, मोहित कुमार को चौकी प्रभारी बैरियर टू, सहेंद्र सिंह को थाना कोतवाली, धर्मेंद्र कुमार को थाना बहेड़ी, नेपाल सिंह को थाना अलीगंज भेजा गया है।

वहीं, पुलिस लाइन से चंद्रपाल सिंह को थाना बारादरी, चौकी प्रभारी बंजरिया थाना शीशगढ़ संजय कुमार को थाना इज्जत नगर, पुलिस लाइन से राकेश कुमार को चौकी प्रभारी बंजरिया, पुलिस लाइन से केशव कुमार को थाना देवरनिया, पुलिस लाइन से वीर सिंह को थाना भोजीपुरा, पुलिस लाइन से राजपाल सिंह को थाना भमोरा, पुलिस लाइन से मोहम्मद इश्हाक थाना आंवला, पुलिस लाइन से कृष्ण पाल को थाना देवरनिया, पुलिस लाइन से संजय कुमार को थाना कैंट, पुलिस लाइन से सतपाल सिंह को थाना फतेहगंज पश्चिमी, पुलिस लाइन से सुंदर सिंह को थाना बारादरी, पुलिस लाइन से रविंद्र सिंह को थाना बहेड़ी, पुलिस लाइन से साकिर हुसैन को थाना फरीदपुर, पुलिस लाइन से ज्ञानवीर सिंह को थाना बहेड़ी, चौकी प्रभारी न्यू जिला जेल विकेश कुमार को थाना भुता भेज दिया गया।

पुलिस लाइन से वीरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी न्यू जिला जेल, सुभाष चंद्र को थाना सिरौली, दिनेश कुमार को थाना हाफिजगंज, राजेंद्र कुमार को थाना क्योलड़िया, सुभाष चंद्र को थाना हाफिजगंज, धर्मेंद्र पंवार को थाना बहेड़ी, भूदेव सिंह को थाना अलीगंज, राजेंद्र कुमार शर्मा को थाना हाफिजगंज, प्रवीण कुमार को थाना फतेहगंज पश्चिमी, राजकुमार को थाना नवाबगंज भेजा है।

चौकी प्रभारी कर्मचारी नगर सतीश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया, उनकी जगह पुलिस लाइन से अमित कुमार को चौकी कर्मचारी नगर भेजा गया है। परसाखेड़ा चौकी प्रभारी सौरव को चौकी प्रभारी देवरानियां थाना फरीदपुर, पुलिस लाइन से धर्मेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी परसाखेड़ा, चौकी प्रभारी देवरनियां जितेंद्र कुमार को थाना भोजीपुरा, पुलिस लाइन से संजीव कुमार को थाना नवाबगंज, प्रहलाद सिंह को थाना बहेड़ी, बृजेश कुमार को थाना भोजीपुरा, चौकी प्रभारी नवाबगंज पुनीत कुमार को थाना भुता, पुलिस लाइन से सुनील कुमार को चौकी प्रभारी नवाबगंज, अनूप कुमार को थाना बहेड़ी, समरपाल सिंह को थाना बहेड़ी, चौकी प्रभारी रजऊ थाना बिथरी चैनपुर पवन कुमार को चौकी प्रभारी कुंण्डरा कोठी, पुलिस लाइन से मुकेश कुमार को चौकी प्रभारी रजऊ थाना बिथरी चैनपुर, प्रवीण सिंह को थाना बारादरी, ईला सिंह को महिला सहायता प्रकोष्ठ परिवार परामर्श केंद्र, चंद्रपाल सिंह को थाना भोजीपुरा, कुलदीप यादव को थाना बारादरी भेजा गया है।

सुभाषनगर चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है, उनकी जगह पर पुलिस लाइन से जगत सिंह को भेजा गया है। चौकी प्रभारी कोहाड़ापीर प्रमोद कुमार को थाना प्रेमनगर, पुलिस लाइन से धर्मेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी कोहाड़ापीर, कुंवरपाल सिंह को कार्यालय यूपी 112, राधा कृष्ण को थाना कोतवाली, योगेंद्र कुमार को थाना नवाबगंज, न्यायालय सुरक्षा संतवीर सिंह को न्यायिक सम्मन सेल, चौकी प्रभारी जिला अस्पताल रुचि सोलंकी, थाना शीशगढ़ से सुदीप बघेल को चौकी प्रभारी जिला अस्पताल, थाना देवरनिया से राहुल चौधरी को थाना बारादरी, थाना क्योलड़किया से विजय सिंह को यूपी 112, पुलिस लाइन से अंजू को थाना आंवला, थाना भोजीपुरा से अंजली को थाना अलीगंज और बारादरी से मानसी चौधरी को थाना कैंट भेजा गया।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.