प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण एवं पदोन्नति के अवसरों में बृद्धि समेत 08 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद बरेली के मीरगंज तहसील में प्रांतीय आहवान पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसके उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 08 सूत्रीय मांगांे का ज्ञापन उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ इकाई मीरगंज के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन देने से पूर्व मीरगंज तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन के दौरान उ0प्र0 लेखपाल संघ इकाई मीरगंज के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विगत 9 वर्षों स ेलेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तित करने, प्रारम्भिक वेतन मान उच्चीकरण, ए0सी0पी0 विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एव ंनायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 रूपये से बढ़ाकर 1000 रूपये करने एवं नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता/मोटर साइकिल भत्ता अनुमन्य करने और वेतन भत्ता 100 रूपये से बढ़ाकर 2500 रूपये प्रतिमाह करने समेत तमाम मांगें सैकड़ों पत्राचार करने एवं शासन स्तर पर विभागीय सहमति के बाबजूद यथावत बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि सबसे जटिल समस्या तो यह है कि तकरीबन 3000 लेखपाल अपने परिवार से 500 से 1000 किलो मीटर दूर भय एवं तनाव के मध्य नौकरी कर रहे हैं। अंतर्मण्डलीय स्थानान्तरण हेतु निर्गत शासनादेश 23 अगस्त 2018 के तहत आॅन लाइन आवेदन परिषद ने मंगला लिए हैं, किन्तु शासन स्तर से आज तक स्थानान्तरण की सूची जारी नहीं की जा सकी है। जबकि अन्य विभागांें के हजारों कर्मचारियों के स्थानान्तरण हो भी चुके हैं। एवं शासन के निर्देशों के बाबजूद भी अभी तक राजस्व निरीक्षक पदों पर पदोन्नति हेतु चयन वर्ष 2025-26 की डी0पी0सी0 अभी तक नहीं हो सकी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उपरोक्त मांगों को तत्काल प्रभाव पूर्ण कराये जाने की मांग की है।
धरना प्रदर्शन करने एवं ज्ञापन देने वालों में उ0प्र0 लेखपाल संघ शाखा मीरगंज के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, शाखा मंत्री गिरन्द सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष कमल जीत, उपमंत्री जयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, आॅडीटर प्रतिमा आर्या, अनिल कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, संजय कुमार, धमेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, समेत तमाम लेखपाल मौजूद रहे।