बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के जनपद स्तरीय स्थानांतरण व समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नई नीति के तहत अब स्कूलों में शिक्षक तैनाती की जाएगी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं।
जिला स्तर पर स्थानांतरण व समायोजन की कार्रवाई चार सदस्यीय जिला समिति द्वारा होगी, जिसमें डीएम अध्यक्ष, सीडीओ, डायट प्राचार्य सदस्य और बीएसए सदस्य सचिव होंगे। समिति पूरी प्रक्रिया की हर चरण में निगरानी करेगी। स्थानांतरण ग्रामीण/शहरी सेवा संवर्ग एवं सेवा पुस्तिका में दर्ज सेवा अवधि के आधार पर किया जाएगा।
नई व्यवस्था के अनुसार शिक्षक-छात्र अनुपात को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज छात्र संख्या के आधार पर जिन विद्यालयों में अध्यापकों की कमी है, वहां नियुक्ति को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं जिन स्कूलों में अधिक शिक्षक तैनात हैं, वहां से शिक्षकों को स्थानांतरित कर कम अध्यापक वाले विद्यालयों में भेजा जाएगा।
आदेश में यह भी निर्देशित है कि हर विद्यालय में कम से कम दो अध्यापक अनिवार्य रूप से तैनात रहें, ताकि कहीं भी एकल शिक्षक या शून्य शिक्षक की स्थिति न बने।
स्थानांतरण और समायोजन की सभी जानकारी मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट की जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने जिलों को निर्देश दिया है कि प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराया जाए, ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।