सोमवार सुबह बरेली रेलवे जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब मुरादाबाद से महाराष्ट्र जा रही एक मालगाड़ी के एक डिब्बे से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही स्टेशन प्रशासन, पुलिस और रेलवे अधिकारी सक्रिय हो गए।
जीआरपी थाना प्रभारी सुशील कुमार वर्मा, आरपीएफ टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग की आशंका को देखते हुए फायर ब्रिगेड ने तुरंत डिब्बे की जांच की और धुआं नियंत्रित कर लिया। अग्निशमन विभाग के अनुसार समय रहते कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया।
स्टेशन मास्टर ने तुरंत प्रभावित आखिरी डिब्बे को ट्रेन से अलग करने के निर्देश दिए। रेलवे की तकनीकी टीम ने डिब्बे को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जांच शुरू की। ऑपरेशन के दौरान रेलवे ट्रैक और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा उपाय कड़े रखे गए।
लीडिंग फायरमैन उदित राज ने बताया कि डिब्बे में पेंट सहित कई ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिससे आग भड़कने का खतरा ज्यादा था। फायर टीम ने समय रहते स्थिति संभाल ली। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फायर और रेलवे की संयुक्त टीम जांच में जुटी है।
घटना के बाद जंक्शन क्षेत्र में सुरक्षा जांच कराई गई। कुछ समय के लिए ट्रेन संचालन प्रभावित रहा, लेकिन स्थिति सामान्य होने पर रूट को खोल दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।