जागरण टुडे, कासगंज।
ढोलना थाना क्षेत्र के गांव तैयबपुर कमलपुर में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गांव के रहने वाले राजू (36) पुत्र नेम सिंह की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग 11:30 बजे राजू अपने घर की दूसरी मंजिल की छत पर टहल रहे थे। बताया जाता है कि उसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वे संतुलन खो बैठे और सीधे नीचे आ गिरे। जोरदार आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि राजू गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे।
परिजनों ने तत्काल उन्हें नजदीकी निजी चिकित्सक के पास ले जाकर प्राथमिक उपचार कराने का प्रयास किया। डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन रात में ही राजू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद राजू के घर में चीख-पुकार मची हुई है। उनकी पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़े बेटे आर्यन (12), बेटियां परी (8) और सीनू (4) पिता के निधन से सदमे में हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि राजू मेहनती और शांत स्वभाव के थे और घर की पूरी जिम्मेदारी संभालते थे। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
ग्रामीणों ने भी राजू की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उनका कहना है कि राजू मिलनसार और ईमानदार व्यक्ति थे। गांव में हर किसी से हिल-मिल कर रहने वाले राजू की मौत ने सभी को भीतर तक झकझोर दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा है। पूरे गांव का माहौल गमगीन है।