जनपद बरेली की तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय वायुसेना के ALH हेलीकॉप्टर में उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए सोमवार करीब 3:40 बजे शाम किसान नन्हें शर्मा खेत में हेलीकॉप्टर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कर दी।
बताया जाता है उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के बाद बाद पायलट ने तुरंत निर्णय लेते हुए खेत को लैंडिंग के लिए सुरक्षित स्थान चुना। उनकी तत्परता और सही निर्णय से हेलीकॉप्टर और उसमें सवार सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित रहे। हेलीकॉप्टर बिना किसी नुकसान में खेत पर उतार लिया गया। इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही वायुसेना का दूसरा हेलीकॉप्टर मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचते ही प्राथमिक जांच शुरू कर दी। तकनीकी खराबी वाला हेलीकॉप्टर शाम 6 बजे तक खेत पर ही खड़ा रहा। उसमें बैठे जवानों और अधिकारियों को दूसरा हेलीकॉप्टर एयरबेस ले गया। तकनीकी टीम विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना के ALH हेलीकॉप्टर में नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान तकनीकी खराबी आने से एहतियाती और सुरक्षित लैंडिंग की गई है। किसी को चोट या जमीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ है। बचाव दल मौके पर भेज दिया गया है। हेलीकॉप्टर खेत में उतरने संबंधी खबर फैलते ही गोरा लोकनाथपुर और आसपास गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। भीड़ नियंत्रित करने के लिए सीओ मीरगंज अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर और एसडीएम आलोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने हेलीकॉप्टर चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा घेरा बनाया और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। अधिकारियों ने बताया कि लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही है। प्रशासन सतर्कता साथ पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। इमरजेंसी लैंडिंग का यह नज़ारा ग्रामीणों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं था। लोग पायलट द्वारा दिखाई गई सूझबूझ और वायुसेना त्वरित कार्रवाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं।घटना पूरे दिन गांव में चर्चा का विषय बनी रही।