बदायूँ जनपद के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित खेड़ा नवादा के साईं मंदिर में बीती रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना दिनांक 16/17 नवंबर 2025 की रात उस समय हुई, जब पुजारी मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में विश्राम कर रहे थे।
मंदिर के पुजारी मनोज कुमार शंखधार, उम्र 40 वर्ष, पुत्र नन्हूमल शंखधार, निवासी कलिया काजमपुर थाना कुंवरगांव, बदायूँ की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। अज्ञात हत्यारों ने उनके हाथ-पैर अँगोछे से बांधकर गला दबाकर हत्या की। घटना के बाद मंदिर परिसर में लगी मूर्ति के दो चांदी के मुकुट, साथ ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी गायब मिलें, जिससे स्पष्ट है कि घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन रमित शर्मा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। अधिकारियों ने现场 पर मौजूद पुलिस बल को घटना के शीघ्र अनावरण के स्पष्ट निर्देश दिए तथा जांच को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
जांच में गति लाने हेतु पुलिस ने चार अलग-अलग टीमें गठित की हैं, जिनमें सर्विलांस टीम, एसओजी टीम, फील्ड यूनिट और थाना पुलिस शामिल हैं। इन टीमों को संदिग्धों के मूवमेंट, चोरी हुए सामान, घटनास्थल के साक्ष्यों और क्षेत्र के अतिरिक्त CCTV कवरेज की जांच का दायित्व सौंपा गया है।
इस घटना पर मृतक के बहनोई सतेन्द्र मिश्रा की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन्स में मु0अ0सं0 562/2025 धारा 103 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस जघन्य हत्या की गुत्थी जल्द ही सुलझा ली जाएगी।
घटनास्थल पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बदायूँ अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. हृदेश कुमार कठेरिया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम पर चर्चा की और सुरक्षा-व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
पुजारी की हत्या से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों और भक्तों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि यह मामला अत्यधिक संवेदनशील है और प्राथमिकता पर इसकी जांच की जा रही है