बढ़ती ठंड और शीतलहर की आशंका को देखते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह ने बरेली जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि निराश्रित, असहाय और कमजोर वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें ठंड में रहने की सुरक्षित जगह नहीं मिलती, उनके लिए पर्याप्त संख्या में रैन बसेरों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। किसी भी व्यक्ति को परिस्थिति वश सड़क, फुटपाथ या खुले स्थान पर रात बिताने के लिए मजबूर न होना पड़े।
एडीएम ने निर्देश दिया है कि सभी रैन बसेरों और शेल्टर होम में गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय, किचन और अन्य सुरक्षा सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही अत्यधिक ठंड की स्थिति में रैन बसेरों के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाए। प्रत्येक रैन बसेरे के लिए एक वरिष्ठ नोडल अधिकारी नामित किया जाए, जो संचालन और व्यवस्था की निगरानी करेगा। नगर क्षेत्र में इस दायित्व के लिए अपर नगर आयुक्त, नगर निगम और सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि तहसील क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी और नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को नोडल नामित किया गया है।
एडीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक रैन बसेरा में एक केयर टेकर की तैनाती अनिवार्य होगी। उसका नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर गेट पर प्रदर्शित किया जाए। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी रात्रि के समय औचक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण रजिस्टर में संबंधित अधिकारी की टिप्पणी दर्ज की जाएगी। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों, बाजारों और श्रमिक स्थलों पर भी रैन बसेरे अनिवार्य रूप से संचालित किए जाएं। जिन लोगों के पास ठहरने की व्यवस्था नहीं है, विशेषकर जो इलाज या रोजगार की खोज में बाहर से आते हैं, उन्हें खुले में सोने न दिया जाए।
रैन बसेरों में साफ-सफाई, गरम पानी, बेहतर बेडशीट और पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था आवश्यक बताई गई है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रैन बसेरों में रोजाना सेनिटाइजेशन और फॉगिंग कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न हो पाने की स्थिति में रैन बसेरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग सोने और शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रहेगी। साथ ही शीतलहर के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर समय से अलाव जलाने और रैन बसेरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।