जागरण टुडे,कासगंज।
जिले के सहावर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 42 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान थाना सिकंदरपुर क्षेत्र निवासी सत्यपाल सिंह के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से सहावर तहसील क्षेत्र के खाता गांव में अपने बहनोई के घर रह रहा था। ग्रामीणों ने जब सुबह खेतों की ओर जाते समय शव को पेड़ से लटका देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर तत्काल सहावर की सीओ शाहिदा नसरीन, स्थानीय पुलिस टीम, डॉग स्क्वॉयड और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने पूरे स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं कर रही है। इसलिए डॉग स्क्वॉयड और फील्ड यूनिट को बुलाकर सभी परिस्थितियों की वैज्ञानिक जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू की गहराई से जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक मानसिक तनाव में था या किसी अन्य विवाद के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। पुलिस का कहना है कि आसपास की जगहों की भी जांच की जा रही है और घटनास्थल से मिले हर संभावित साक्ष्य की जांच वैज्ञानिक तरीके से होगी।
घटना के बाद खाता गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में दहशत और दुख का माहौल है। ग्रामिणों का कहना है कि सत्यपाल सिंह शांत और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के पीछे की सच्चाई सामने लाने के लिए लोग प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।