जनपद बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र के खादर इलाके के बिलायतगंज गांव में बड़ा हादसा हो गया, जब किसान चेतराम वर्मा की झोपड़ी अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार झोपड़ी के उपर से गुजर रही हाईटेंंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे तेज धमाके के साथ चिंगारी नीचे आ गिरी और सीधे झोपड़ी पर पड़ते ही आग भड़क उठी।
कुछ ही पलों में आग ने बिकराल रूप ले लिया और पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग से झोपड़ी में रखा घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हांलाकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिस की लेकिन तेज धधकती आग के कारण सफल नहीं हो सके।
सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के उपरांत आग बुझाई, तब तक झोपड़ी पूरी तरह राख में तबदील हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे झूल रहे थे, जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई, लेकिन समय रहते सुधार नहीं होने पर बजह से यह हादसा हो गया।