बदायूं राष्ट्र निर्माता एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी पदयात्रा में क्षेत्र ने एक बार फिर एकता, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। पदयात्रा का शुभारंभ कादरचौक ब्लॉक के ग्राम सिमरा से हुआ, जो ग्राम लभारी, कादरचौक, देवकी, देवकी शिक्षण संस्थान ककोड़ा होते हुए ककोड़ा देवी मंदिर पर संपन्न हुई।
इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, पूर्व डीसीबी चैयरमैन एटा व जिला प्रवासी पदयात्रा प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ सहभागिता की और समापन अवसर पर जनसभा को संबोधित किया।
पदयात्रा मार्ग में स्थान-स्थान पर ग्रामीणों द्वारा रोके गए स्वागत-स्थलों पर पुष्पवर्षा और देशभक्ति के नारों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। युवा, महिलाएँ, वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न संस्थाओं की अभूतपूर्व भागीदारी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप में दर्ज कर दिया।
मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल ने अदम्य साहस से अखंड भारत की आधारशिला रखी थी। रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य उसी संकल्प को पुनर्जीवित करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित, एकता और सुरक्षा भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएँ हैं। क्षेत्र की जनता का उत्साह बताता है कि राष्ट्रवादी विचारों और विकास की नीति पर जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा की शक्ति उसके जमीनी जुड़ाव में निहित है। सिमरा से ककोड़ा तक की पदयात्रा ने स्पष्ट कर दिया कि गाँव, किसान और युवा पीढ़ी भाजपा की राष्ट्रवादी सोच के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग देशप्रेम और एकता के संदेश को आत्मसात कर रहा है।
पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि पदयात्रा में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी बताती है कि भाजपा की राष्ट्रनिष्ठ नीतियों पर जनता का भरोसा निरंतर बढ़ रहा है। यह आयोजन सामाजिक एकता और देशभक्ति का प्रतीक है।
पूर्व डीसीबी चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने इसे प्रेरणा का केंद्र बताते हुए कहा कि हजारों लोगों ने सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया है। पदयात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र राजपूत, यादवेंद्र शाक्य, के.सी. शाक्य, दिनेश सिंह, शिशुपाल शाक्य, अशोक भारतीय, एमपी सिंह राजपूत, बीएस मौर्य, नेकपाल कश्यप, शिवम शंखधार, सर्वेश कश्यप, अवनीश कुमार शाक्य, विदेश श्रीवास्तव, ओमपाल सिंह राजपूत, गुलशन प्रताप सिंह, रानी सिंह पुंडीर, रेनू सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।