मुंबई के जांबोरी मैदान में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मुक्ति के लिए वैश्विक महानारायण यज्ञ कार्यक्रम के बाद उस समय हड़कंप मच गया जब श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। यह आयोजन श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की ओर से रखा गया था, जिसकी अध्यक्षता फलाहारी महाराज कर रहे थे।
बताते हैं कि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न होने पर अचानक कार्यक्रम स्थल के बाहर एक विशेष समुदाय की भारी भीड़ जमा होने लगी। स्थिति को देखते हुए पहले से तैनात पुलिस सतर्क थी, लेकिन यज्ञ समाप्त होते ही भीड़ हाथों में लाठी-डंडे लेकर आगे बढ़ी और बैनर–पोस्टर फाड़ दिए। भीड़ ने फलाहारी महाराज की ओर ईंट-पत्थर फेंककर हमला करने का प्रयास किया। इस दौरान आयोजकों और पुलिस टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और जैसे-तैसे फलाहारी महाराज को भीड़ से निकालकर पिछले रास्ते से टैक्सी द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस पर उन्होंने पुलिस कर्मियों का आभार जताते हुए उन्हें दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में फलाहारी महाराज ने बताया कि हमलावर चिल्ला रहे थे-“यह वही व्यक्ति है जो मथुरा से हमारी मस्जिद हटाने के लिए कोर्ट में केस लड़ रहा है, इसे मारो।” उन्होंने कहा कि भीड़ में “अल्लाह हू अकबर” के नारे भी लगाए जा रहे थे। फलाहारी महाराज ने इसे भगवान श्रीकृष्ण और पूज्य संतों का आशीर्वाद बताया कि उनकी जान बच गई।
गौरतलब है कि दिनेश फलाहारी महाराज वही संन्यासी हैं, जिन्होंने तीन वर्ष पहले यह संकल्प लिया था कि मथुरा मंदिर से मस्जिद हटने तक वह भोजन ग्रहण नहीं करेंगे, और आज भी अपने संकल्प पर अडिग हैं। इस हमले के बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं, जबकि समर्थकों ने इसे मंदिर आंदोलन को दबाने का प्रयास बताया है।