सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और शहर में बढ़ते यातायात अव्यवस्था पर लगाम कसने के लिए एसपी ट्रैफिक अकमल खान के निर्देश पर मंगलवार को व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर के प्रमुख चौराहों, मार्केट क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने वाहनों की गहन जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की।
अभियान का नेतृत्व TSI मनीष दुबे, TSI रामवीर और TSI विजयवीर की टीमों ने किया। तीनों टीमों ने विभिन्न स्थानों पर तैनात होकर लगातार वाहनों की जांच की। पुलिस ने कुल 62 चालान जारी किए, जिनमें सबसे ज़्यादा कार्रवाई नो पार्किंग और सुरक्षा उपकरणों का पालन न करने पर की गई।
पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने जैसे गंभीर उल्लंघन के 03 मामले सामने आए। हेलमेट न पहनने, तीन सवारी बैठाने और जोखिमभरे तरीके से वाहन चलाने पर 25 चालान काटे गए। वहीं सीट बेल्ट न लगाने पर 03 चालान किए गए। सबसे अधिक 29 चालान नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ हुए, जबकि बीमा के बिना वाहन चलाने के 02 मामलों में भी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया। कई बाइक सवार सिर्फ दिखावे के लिए हेलमेट को बाइक के हैंडिल पर टांगे हुए थे। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को रोककर समझाया कि हेलमेट पहनने से ही दुर्घटना में सिर की सुरक्षा संभव होती है और जीवन बचाया जा सकता है। पुलिस ने उन्हें सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों के महत्व से भी अवगत कराया।
यह भी पढ़िए: नाइजीरिया और सूडान के दो छात्रों ने वीजा विस्तार में किया फर्जीवाड़ा
एसपी ट्रैफिक का कहना है कि शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। पुलिस ने अपील की कि वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें, जिससे दुर्घटनाओं और जाम की समस्या को कम किया जा सके।
यह भी पढ़िए: कथित हिंदू नेता ने लगवाया नाथ कॉरिडोर में अड़ंगा, मुख्यमंत्री तक पहुंचा माला