बारादरी इलाके में एक और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। तेल के कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर युवक और उसके परिचित से एक करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। बारादरी थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज ली है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सिद्धार्थ कुंज, फेस-2 वीर सावरकर नगर निवासी आदर्श कुमार अग्रवाल ने बताया कि पांच साल से उसकी जान पहचान एकतानगर निवासी जय प्रकाश गंगवार से थी। जय प्रकाश गंगवार कम कीमत पर पिपरमेंट तेल आदि माल खरीदकर उसका मूल्य बढ़ने पर बेच देता था। उसने पिपरमेंट तेल के कारोबार में पैसा लगाकर उसकी कीमत बढ़ने पर मुनाफा कमाने की बात बोलकर शुरू में 10 से 15 लाख रुपये निवेश कराए।
आरोप है कि जय प्रकाश तेल खरीदकर रामपुर गार्डन में राजेन्द्र गुप्ता और मोहित गुप्ता के यहां पर रख देता था। उसके बाद कीमत बढ़ने पर उसे बेच देता था। मुनाफा होने पर उसका जयप्रकाश पर विश्वास बढ़ गया। उसके बाद वह अपने परिचित शिव कुमार अग्रवाल से भी पैसे लेकर कारोबार के लिए जय प्रकाश गंगवार को देने लगा। उसने चार बार में एक करोड़ रुपये लेकर जय प्रकाश गंगवार को दिए। उसके बाद जय प्रकाश ने बताया कि उसने तेल खरीदकर गोदाम में रख दिया है। उसके बाद उसने विक्रय का कोई रुपया उसे नहीं दिया। पैसे वापस मांगने पर वह टालमटोल करने लगा।
पीड़ित ने जब उसने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो जय प्रकाश ने उसे 15 नवंबर को मॉडल टाउन बुलाया और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके बाद वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा। आरोप है कि आरोपी अब उल्टा उससे 50 लाख रुपये देने की मांग कर रहे है। पीड़ित की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने जयप्रकाश गंगवार और तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।