जागरण टुडे, कासगंज।
सहावर नगर पंचायत के चेयरमैन नाशी खान ने SIR सर्वे को लेकर जनता की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। नगरवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में विशेष कैंप की व्यवस्था कराई है। इस कैंप में नगर के लोगों की SIR फॉर्म से जुड़ी समस्याओं, शिकायतों और दस्तावेज़ संबंधी मुद्दों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
चेयरमैन नाशी खान स्वयं कैंप में उपस्थित रहकर व्यवस्था का जायज़ा ले रहे हैं। उन्होंने सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को एक स्थान पर बुलाकर उनके साथ बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। हर नागरिक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही निराकरण कराया जा रहा है, जिससे लोगों को लगातार राहत मिल रही है।
कैंप में पहुंच रहे नगरवासियों का कहना है कि चेयरमैन द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है। पहले SIR फॉर्म से जुड़ी दिक्कतों को लेकर उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता था, लेकिन अब सभी समाधान एक ही स्थान पर मिल रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस पहल से समय और धन दोनों की बचत हो रही है, साथ ही नगर पंचायत प्रशासन की कार्यशैली के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।
बीएलओ और नगर पंचायत कर्मियों की सक्रियता को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग कैंप में पहुँच रहे हैं। फॉर्म भरने में तकनीकी त्रुटि, दस्तावेजों के मिलान, संशोधन, आवेदन अपडेट जैसी अनेक प्रक्रियाएँ तुरंत पूरी की जा रही हैं।
चेयरमैन नाशी खान ने बताया कि यह कैंप तब तक चलता रहेगा जब तक हर नागरिक का SIR फॉर्म सही तरीके से अपडेट नहीं हो जाता। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना किसी झिझक कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याएं बताएं। नगर पंचायत का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना लाभ से वंचित न रहे।
इस विशेष कैंप की वजह से सहावर में सकारात्मक माहौल है और लोग चेयरमैन की सक्रियता की सराहना कर रहे हैं।