जनपद बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव बिलायत गंज (मदनापुर) मेंं विगत दिनों बिजली की एक चिंगारी से लगी भयंकर आग से तबाह हुए परिवार का हालचाल जानने क्षेत्रीय विधायक डॉ0 डी0सी0वर्मा पीड़ित के घर पहुंचे और उन्होंने इस संकट की घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को पीड़ित परिवार हर संभव सहायता मुहैया कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
बता दें कि विगत दिनों मीरगंज तहसील के गांव सिमरिया के मजरा बिलायत गंज (मदनापुर) निवासी चेतराम के फूस के झोपड़ांं के समीप से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से िंचंगारी निकलने से आग लग गई थी जिससे आग ने बिकराल रूप लेते हुए चेतराम की झोपड़ी में रखा समस्त घरेलू सामान व खाद्यान समेत सबकुछ राख में तब्दील कर दिया था। जिससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया।
वुधबार को मीरगंज के भाजपा विधायक डॉ0डी0सी0वर्मा गांव बिलायतगंज अग्नि पीड़ित चेतराम के यहां पहुंचे और परिवार से आग लगने के कारणों की जानकारी लेते हुए हालचाल जाना। और इस दुखद वर्वादी की घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह अपने साथ हैं। और शासन, प्रशासन से जो भी उचित होगा, हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डा0 डी0सी0वर्मा के साथ उनके पतिनिधि के0पी0राना, गन्ना विकास समिति मीरगंज के चेयरमैन तेजपाल सिंह फौजी, पूर्व प्रधान नेमचंद लोधी, बब्लू गंगवार आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।