थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर में पारिवारिक विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। ग्राम निवासी शनि गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता ने अपनी पत्नी के रिश्तेदारों पर घर में घुसकर हमला करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
शनि गुप्ता के अनुसार कुछ दिनों पूर्व उनकी पत्नी रक्तिमा के साथ कहासुनी हो गई थी। विवाद के बाद पत्नी ने अपने रिश्तेदारों—मनोज पुत्र रामचंद्र, नमो नारायण पुत्र रामचंद्र और रामचंद्र पुत्र सूबेदार—को बुला लिया। ये लोग आए और शनि की पत्नी को अपने साथ ले गए। शनि का कहना है कि वह रिश्तेदारी के नाते लगातार समझौते का प्रयास कर रहा था और पत्नी को वापस लाने की कोशिश कर रहा था।
लेकिन 20 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 6 बजे तीनों व्यक्ति फिर से शनि के घर पहुँच गए। आरोप है कि तीनों ने घर में घुसते ही शनि और उसके भाई अमन गुप्ता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब गालियाँ देने से मना किया गया, तो वे लाठी-डंडों से हमला करने लगे।
हमले में शनि के भाई अमन के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट आई, जिसके लिए उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। शनि का कहना है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए, जिन्हें देख तीनों धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।
शनि ने बताया कि लगातार धमकियों और बढ़ते खतरे के चलते वह मजबूर होकर थाना मूसाझाग गया और पूरी घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस को सौंपी। उसने आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।