बदायूँ थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में पशु चराने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का गंभीर रूप ले लिया। गांव निवासी विजेंद्र पुत्र बद्री ने अपने नाती और परिवार पर हुए हमले की शिकायत पुलिस को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
विजेंद्र ने बताया कि 21 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे उनका नाती शिवम् पुत्र बब्लू पशु चरा रहा था। इसी दौरान पशु गांव के ही जयपाल पुत्र बद्री के खेत में चले गए। इसी बात पर जयपाल के बेटे गुड्डू ने शिवम् को गंदी गालियाँ दीं और थप्पड़ों से बुरी तरह पीटा। शिवम् किसी तरह घर पहुँचा और घटना के बारे में अपने परिवार को बताया।
जानकारी मिलने पर विजेंद्र अपने बेटे बब्लू के साथ शिकायत करने जयपाल के घर पहुँचे। इतने मे गुड्डू (उम्र करीब 30 वर्ष), संजीव (उम्र करीब 28 वर्ष) पुत्रगण जयपाल तथा हरीश पाल (उम्र करीब 50 वर्ष) पुत्र दरियाव सिंह ने न सिर्फ उन्हें गालियाँ दीं बल्कि लात-घूँसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में विजेंद्र के एक हाथ में चोट आई, जबकि बब्लू के सिर में गंभीर चोटें लगीं।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि मारपीट के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे परिवार भयभीत है। विजेंद्र ने पूरी घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस को दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।