बदायूँ जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. हृदेश कुमार कठेरिया ने 19 नवंबर 2025 को थाना वजीरगंज और थाना बिसौली क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया।
एएसपी ग्रामीण ने थाना वजीरगंज क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मुख्य चौराहों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की। पैदल गश्त के दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस की सक्रियता तथा सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।
इसके साथ ही एएसपी ग्रामीण ने थाना बिसौली क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर वाहनों की चेकिंग भी कराई। चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, तेज रफ्तार, संदिग्ध बाइक और नियमों का पालन न करने वाले चालकों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस टीम ने वाहन चालकों से दस्तावेजों की जांच कर यातायात नियमों के पालन की सलाह दी।
अभियान के दौरान एएसपी ग्रामीण के साथ प्रभारी निरीक्षक थाना बिसौली हरेन्द्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज सुरेन्द्र कुमार सिंह अपने-अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। दोनों थानों की संयुक्त कार्रवाई से आमजन में पुलिस की सक्रियता और तत्परता का सकारात्मक संदेश गया।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाए रखने और जनता में सुरक्षा की भावना को लगातार मजबूत किया जा सके।