विधायक डाॅ0 डी0सी0वर्मा की पहल रंग लाई, पैटून पुल से लेकर करोड़ों के मार्ग निर्माण तक- दर्जनों गांवों की कनैक्टिविटी में आएगा बड़ा बदलाव
जनपद बरेली के मीरगंज विधान सभा क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम मिलने जा रहा है। क्षेत्रीय भाजपा विधायक डा0 डी0सी0वर्मा प्रयासों के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने पांच अहम और वर्षों से लंबित पड़े विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र की ग्रामीण कनैक्टिविटी और मजबूत होगी। इससे हजारों लोगों को दिक्कतों से निजात मिलेगी।
दुजोड़ा नदी पर पैटून पुल निर्माण को मंजूरी-दर्जनों गांवों को सीधा लाभ
मीरगंज क्षेत्र के श्यामपुर-हरदोई घाट पर दुजोड़ा नदी पर 53 लाख 66 हजार रूपये की लागत से बनने वाले पैटून पुल को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। इस पुल के बनने से गांव हरदोई, श्यामपुर, करनपुर, मोहम्मदगंज, ठिरिया बुजर्ग, अम्बरपुर सहित दर्जनों गांवों के लोगों की फतेहगंज पश्चिमी कस्बा होकर बरेली महानगर जाने के लिए रास्ता सुगम हो जायेगा। और यह पुल बरदान साबित होगा। क्योंकि वर्षों से नदी पार करने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
सैजना-गौंटिया के मध्य लघु सेतु निर्माण- 1.35 करोड़ की मंजूरी
क्षेत्रीय आवागमन को सुगम बनाने के उददेश्य से शासन ने सैजना से गौंटिया के मध्य लघु सेतु निर्माण के लिए 1 करोड़ 35 लाख रूपये मंजूर किए हैं। यह पुल दोनों गांव के बीच के यातायात को सुरक्षित और निर्बाध बनायेगा।
तीन बड़े मार्ग निर्माण और चैड़ीकरण परियोजनाएं स्वीकृत
1- दिनरा-मिर्जापुर से बायें नरखेड़ा-आनन्दपुर होते हुए बल्लिया-शीशगढ़ मार्ग चैड़ीकरण- लागत 27 करोड़ रूपये ।
2- मिर्जापुर-नरखेड़ा मार्ग से बायें बहादुरपुर-बीथम तक सड़क मार्ग निर्माण - लागत 1 करोड़ 60 लाख रूपये।
3- शाहपुर-हौंसपुर से महिला नगला मार्ग निर्माण-लागत 54 लाख रूपये।
विधायक डाॅ0 डी0 सी0 वर्मा बोले-बिरासत में कार्य अब पूरे होने की राह पर
मीरगंज के भाजपा विधायक डाॅ0 डी0सी0वर्मा ने बताया कि ये सभी परियोजनाएं उन्हें विरासत में लंबित कार्यों के रूप में मिली थीं। क्षेत्रीय दौरों के दौरान ग्रामीणों ने लगातार समस्याएं साझा कीं, जिसके बाद उन्होंने इन प्रस्तावों को मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा था। उन्होंने कहा कि - शासन द्वारा स्वीकृति मिलना बड़ी राहत है। अब इन सभी परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य शुरू कराया जायेगा। इसके पूरा होते ही ग्रामीणों को सुगम, तेज और सुरक्षित आवागमन की सौगात मिलेगी।