बदायूँ 19 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोयम्बटूर (तमिलनाडु) से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की गई। बदायूँ जनपद के विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर जनपद के 4,34,275 किसानों के खातों में 2,000 रुपये सीधे जमा किए गए, जिससे उन्हें वित्तीय सहारा मिला।
जनपद के समस्त न्याय पंचायत स्तरों पर कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के सवालों और कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण भी करते रहे।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत, जिला परियोजना समन्वयक यूपी डॉ. विवेक कुमार गौरव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अमित कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दूर-दराज से आए कृषक बंधु भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें योजनाओं की जानकारी दी गई।
कृषकों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जा रही आर्थिक सहायता की सराहना की। अधिकारियों ने किसानों को कृषि संबंधी सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी दी। इस पहल से न केवल किसानों को तत्काल वित्तीय मदद मिली, बल्कि उन्हें भविष्य में कृषि गतिविधियों में सहायता और मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।