एसपी रेलवे, मुरादाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और रेलवे सुरक्षा अभियान के तहत जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जंक्शन जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को चोरी किए गए मोबाइल, नकदी, पायल और नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी
बरेली जंक्शन जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर एसआई संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में लगे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी के सामान के साथ गार्ड रूम के पास स्थित खंडहर में छिपा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बादशाह पुत्र भूरे निवासी ग्राम हमीदापुर, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास 3 मोबाइल, 8300 रुपये, एक जोड़ी पायल और नाजायज चाकू बरामद हुआ।
इंस्पेक्टर सुशील वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह सामान कहाँ और किन परिस्थितियों में हासिल किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह भी शामिल रहे। जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे सुरक्षा माहौल को और मजबूत बनाया जा सके।