बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में अज्ञात वाहन की टक्कर से कक्षा 12 के छात्र की मौत हो गई। छात्र जोगीनवादा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। सोमवार रात वह बाइक में पेट्रोल डलवाने निकला था।
जनपद बदायूं के दातागंज क्षेत्र के धीरवारी गांव निवासी 18 वर्षीय अजय यादव कक्षा 12 का छात्र था और पढ़ाई के साथ एक प्राइवेट डॉक्टर के क्लिनिक पर काम भी करता था। उसके भाई चमन ने बताया कि दोनों भाई जोगीनवादा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई के साथ नौकरी भी करते थे।
मंगलवार रात अजय बाइक में तेल डलवाने निकला था। इसी दौरान संजय नगर गली नंबर 7 के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर बारादरी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अजय की जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
अजय तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर का था। उसकी मौत से परिवार में गम का माहौल है।