केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और विशिष्ट अतिथि दीनदयाल धाम शोध केंद्र के निदेशक श्री सोनपाल उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में बघेल जी ने कहा कि पीएम–किसान योजना किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। यह आर्थिक सहायता खेती से जुड़ी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने किसानों से फसल बीमा, आयुष्मान भारत और कृषक दुर्घटना कल्याण जैसी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर से देशभर के किसानों को 18,000 करोड़ रुपये की 21वीं किस्त हस्तांतरित की। संस्थान परिसर में लगे एलईडी स्क्रीन पर किसानों और वैज्ञानिकों ने उनका संबोधन लाइव देखा। योजना की शुरुआत से अब तक किसानों को 3,90,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की जा चुकी है।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली सहित कई वैज्ञानिक, कर्मचारी और किसान उपस्थित रहे।