बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र मेंलौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक एकता यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष सहित अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने यात्रा में सहभागिता की।
इस पदयात्रा में जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 के संभावित प्रत्याशी अवनीश गंगवार, युवा नेता राहुल गुप्ता तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल रहे। सरदार पटेल की एकता, राष्ट्रीय समर्पण और देशहित के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र में उत्साह, सौहार्द और राष्ट्रभक्ति का वातावरण पैदा किया तथा लोगों को उनके अद्वितीय योगदान का स्मरण कराया।