जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद कासगंज में अवैध अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की सुस्ती एक बार फिर गंभीर हादसे का कारण बन गई। सहावर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने से मौत हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नगला बलदेव (सहावर) निवासी राधा पत्नी पवन मंगलवार को तेज सिरदर्द की शिकायत पर सहावर स्थित श्रीनाथ हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम पहुंची थीं। पति पवन के अनुसार, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ टेस्ट भी कराए, लेकिन राधा के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया। आरोप है कि इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद राधा की हालत अचानक बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत होते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर और पूरा स्टाफ अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा है। परिजन आरोपी डॉक्टर और अस्पताल संचालक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सहावर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से कई क्लीनिक और नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं, जहां बिना विशेषज्ञता और लाइसेंस के उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग बार-बार शिकायतों के बावजूद भी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएँ सामने आती रहती हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल अस्पताल संचालक और जिम्मेदार स्टाफ की तलाश की जा रही है।
सीएमओ डाँ, राजीव अग्रवाल ने बताया हांस्पिटल रजिस्ट्रेट है। महिला की मौत किस वजह से हुई है। टीम को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच और पोस्टमार्टम के बाद विधिक कार्रवाई की जाएंगी।
---