तकनीकि खराबी के चलते सोमवार को पायलट द्वारा खादर के गांव गोरा लोकनाथपुर के खेत में कराई गई थी हैलीकाॅटर की लैंडिंग, इंजीनियरांें की टीम ने तकनीकि खामी दूर कर 71 घंटे उपरांत भराई उड़ान
तकरीनी खराबी के चलते मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर की सरजमीं पर लैंडिंग हुआ सेना का हैलीकाॅप्टर इंजीनियरों की टीम द्वारा तकनीकि खराबी दूर करने के उपरांत गुरूवार को 71 घंटे बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गया।
जनकारी के मुताबिक विगत सोमवार को दोपहर बाद जनपद बरेली के मीरगंज तहसील इलाके के खादर के गांव गोरा लोकनाथपुर निवासी विनोद शर्मा के सरसों के खेत में तकनीकि खराबी के कारण एक सेना का हैलीकाॅप्टर औचक ही पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लैंड करा दिया था। अचानक हैलीकाॅप्टर के लैंड होने पर ग्रामीण लोगांें के लिए कौतूहल का विषय बन गया। हैलीकाॅप्टर के बीच रास्ते मंें ही लैंडिंग होने के बाद से कई राज्यों दिल्ली, मध्य प्रदेश, पुणे, बंैंगलूरू और गुजरात आदि से इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और कई दिनांें तक सुरक्षा डेरा डालकर हैलीकाॅप्टर में आई तकनीकि खराबी दूर करने में जुटी रही। और उसके उपरांत टैस्टिंग कर हैलीकाॅप्टर के लिए उड़ान हेतु हरी झंडी दी।
तकनीकि खराबी दूर होने के उपरांत गुरूवार को बैज्ञानिकों ने हैलीकाॅप्टर को दोपहर बाद तकरीबन 2.39 बजे स्टार्ट किया गया और पायलट द्वारा उसे जमीन से करीब 20 मीटर की उंचाई पर चालू हालत में काफी समय तक टैस्टिंग हेतु रोके रखा गया। कि इसी दौरान ऐयरबेश से आये दूसरे हैलीकाॅप्टर के साथ ही 3.39 बजे लैंडिंग हुए हैलीकाॅप्टर पायलट द्वारा अपने गंतव्य को सही सलामत उड़ान भरते हुए रवाना हो गया। जिससे सेना के इंजीनियरों ने राहत की सांस ली और ग्रामीणों ने सेना के इंजीनियरों की सराहना की। बता दें कि तकरीबन 71 घंटे तक अचानक एक खेत में लैंडिंग हुआ खादर इलाके के गांवों के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।
इस दौरान सुरक्षा दृष्टि के तहत मीरगंज कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। और तमाम ग्रामीणों का जमाबड़ा हैलीकाॅप्टर के उड़ान भरते समय देखने हेतु लगा दिखा।