इज्जतनगर क्षेत्र में गुरुवार शाम चलती कार में अचानक आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाई। कार सवार दंपती और बच्चे हादसे का शिकार होने से बच गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
बहेड़ी के नूरी नगर मोहल्ले के मो. शादाब ने बताया कि वह गुरुवार को कार से पत्नी और बच्चों के साथ दवा लेने के लिए शहर आ रहे थे। शाम करीब 6: 30 बजे वह जैसे ही यांत्रिक कारखाना इज्ज्तनगर गेट के पास पहुंचे, तभी कार में अचानक से आग लग गई। वह तुरंत कार से बच्चों और पत्नी के साथ बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी भी पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उनकी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।